गांव बेढम निवासी पुलिसकर्मी की कोरोना से हुई मौत राजकीय सम्मान के साथ की अंत्येष्टि

Aug 11, 2020 - 05:19
Aug 11, 2020 - 05:27
गांव बेढम निवासी पुलिसकर्मी की कोरोना से हुई मौत राजकीय सम्मान के साथ की अंत्येष्टि

खबर डीग भरतपुर संवाददाता मुकेश जांगिड़

डीग खोह थाना क्षेत्र के गांव बेढम निवासी एक पुलिसकर्मी की कोरोना के चलते सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई l जिसका राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव बेढम मैं अंत्येष्टि की गई है l खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर के अनुसार मैम लाल पुत्र अमरचंद जाट निवासी बेढम भरतपुर के अटल बंद थाने पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था l

कोरोना, हेपेटाइटिस बी और सी के रोगियों को अब भरतपुर में ही मिलेगी डायलिसिस सुविधा (यह भी पढ़ें)

20 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव निकलने पर आरबीएम अस्पताल भरतपुर में , इलाज के लिए भर्ती हुआ था हालत बिगड़ने पर जिसे 28 जुलाई को जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया l

बस चैकिंग दल से अभद्रता करने पर अब होगी एफआईआर (यह भी पढ़ें)

वहां पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया l वह पिछले 2 सप्ताह से जिंदगी और मौत से जूझ रहा थाl जिसकी सोमवार को मौत हो गई को थाना प्रभारी प्रेम भास्कर के अनुसार बेढम निवासियों को पता चलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई l मृतक सिपाही मैम लाल के शव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ l