रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ टी 108 के गले में लोहे का फंदा मिला बाघ न मिलने पर विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

Dec 5, 2020 - 03:04
Dec 7, 2020 - 07:32
रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ टी 108 के गले में लोहे का फंदा मिला बाघ न मिलने पर विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया

प्रदेश में वंयजीवों का शिकार थम नहीं रहा है शिकारी, शिकार कर रहे हैं और सरकार सो रही है। जिसका अंदेशा था, उसके सबूत भी मिल गए। रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ टी 108 के गले में लोहे का फंदा मिला है। लोहे के तार के फंदे पर एक कपड़ा भी लिपटा है। जब बाघ फंदे को तोड़ते हुए निकल गया और कैमरा ट्रैप में फोटो आई। और विभाग उस समय सोया हुआ था। 

रणथंभौर में कैमरा ट्रैप की रिपोर्ट के मुताबिक पहले फलोदी रेंज के देवपुरा और फिर आचेर गांव में दो जगह फंदे के साथ बाघ की फोटो आई है। दोनों जगह के बीच 3 किमी की दूरी है। देर शाम तक बाघ का पता नहीं चल सका। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के अतिरिक्त प्रभार ने एनटीसीए को लिखते हुए बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मंजूरी ली है। इसके साथ ही ‘रेड अलर्ट’ करते हुए सभी स्टाफ को रणथंभौर में ही रहने और सख्त मॉनिटरिंग को कहा है।