इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक के 358 पदों पर भर्ती 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं 10वीं पास कैंडिडेट्स

Jan 2, 2021 - 02:42
Jan 2, 2021 - 02:43
इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक के 358 पदों पर भर्ती 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं 10वीं पास कैंडिडेट्स

इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक के 358 पदों पर भर्ती निकाली है। नाविक (सामान्य ड्यूटी), नाविक (घरेलू शाखा) और यन्त्रिक के लिए की जाएंगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए 19 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स आवेदन की तय तारीख के बाद किसी भी कैंडिडेट का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक के 358 पदों के लिए, नाविक (जनरल ड्यूटी) 260 पद, नाविक (डॉमेस्टिक) 50 पद और यांत्रिक 48 पदो पर आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या इंस्टीट्यूट से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते है।

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 01 अप्रैल, 2021 तक 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए। यानी कि उम्मीदवारों का जन्म 01 अप्रैल 1999 से 31 मार्च 2003 के बीच हुआ हो। एससी, एसटी कैंडिडेट्स को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। सिलेक्टेड कैंडिडेट को 7वीं सीपीसी के लेवल-03 के मुताबिक 21,700 रुपए वेतन के रूप में हर महीने दिया जाएगा।

http://www.joinindiancoastguard.gov.in/ के जरिए 05 जनवरी से 19 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।