एमटी-4 बाघिन के शावक के जीवित होने की उम्मीद कम

Sep 12, 2020 - 01:19
Sep 12, 2020 - 02:04
एमटी-4 बाघिन के शावक के जीवित होने की उम्मीद कम

मुकंदरा में बाघिन एमटी-4 काे 28 हेक्टेयर एरिया में शिफ्ट करने से यह साबित हाे गया है कि अधिकारियाें काे बाघिन का शावक जिंदा हाेने की उम्मीद नहीं है, लेकिन विभागीय अधिकारी इसकी पुष्टि करने से कतरा रहे हैं। अधिकारियाें का कहना है कि शावक का सर्च किया जा रहा है। ऐसे में अगर विभाग काे शावक के जिंदा हाेने की उम्मीद हाेती ताे बाघिक काे एनक्लाेजर में शिफ्ट नहीं करते।

वहीं, मेडिकल टीम ने हैल्थ चेकअप के बाद प्रेग्नेंसी, मिल्किंग कंडीशन एग्जामिनेशन के बाद अधिकारियाें ने साॅफ्ट एनक्लाेजर में रिलीज किया है। अब एमटी-4 की हैल्थ वेरिफिकेशन से भी शावक हाेने की संभावना नहीं है। जांच में यह प्रेग्नेंट भी नहीं मिली है। हालांकि 22 मई काे एमटी-4 बाघिन का मुंह में शावक ले जाते हुए का फाेटाे कैमरा ट्रैप में वायरल हुआ था। इसके बाद शावक काे एमटी-4 के साथ ट्रैकिंग से लेकर कैमरा ट्रैप और अन्य एविडेंस में नजर नहीं आया है।