RRB NTPC: 15 दिसंबर से होंगी शुरू एमआई कैटेगरी के लिए 15 एनटीपीसी के लिए 28 दिसंबर से होगी परीक्षा

Dec 3, 2020 - 06:07
Dec 6, 2020 - 09:21
RRB NTPC: 15 दिसंबर से होंगी शुरू एमआई कैटेगरी के लिए 15 एनटीपीसी के लिए 28 दिसंबर से होगी परीक्षा

आरबी चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने जानकारी दी कि रेलवे एमआई कैटेगरी के विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित होगी। वहीं, रेलवे एनटीपीसी की परीक्षाएं इस माह के आखिर में 28 दिसंबर से शुरू होंगी और मार्च 2021 तक अलग-अलग तारीखों पर जारी रहेगी।

इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने 5 सितंबर 2020 को रेलवे की लंबित एनटीपीसी, एमआई कैटेगरी और लेवल 1 (ग्रुप डी) कैटेगरी की परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर को किए जाने की घोषणा की थी। RRB नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और Group D भर्ती 2019 की कुल 1,40,640 रिक्तियों के लिए 2.40 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। 1.40 लाख पदों में से NTPC के कुल 35,208 पद और ग्रुप डी लेवल-1 के कुल 1,03,769 पद शामिल हैं।