प्रधानमंत्री आवास योजना की रैंकिंग में राजस्थान के राजसमंद जिला देशभर में टॉप पर

Dec 17, 2020 - 07:32
Dec 17, 2020 - 08:47
प्रधानमंत्री आवास योजना की रैंकिंग में राजस्थान के राजसमंद जिला देशभर में टॉप पर

प्रधानमंत्री आवास योजना की बुधवार, 15 दिसम्बर को रैंकिंग जारी की गई। इसमें राजसमंद जिला देशभर में पहले नंबर पर रहा। साथ ही जयपुर जिला इस रैेंकिंग में काफी पिछड़ गया। जयपुर देशभर में 176वें पायदान पर रहा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग रोहित कुमार सिंह ने बताया कि देशभर में राजस्थान के 14 जिलों ने टॉप 100 में जगह बनाई। 100 जिलों में स्थान बनाने वालों में बूंदी 12वें, दौसा 13वें, डूंगरपुर 16वें, सवाईमाधोपुर का 24वां, पाली का 32वां, भीलवाड़ा का 39वां, हनुमानगढ़ का 41वां, नागौर का 43वां, श्रीगंगानगर का 45वां, प्रतापगढ़ का 54वां, बांसवाड़ा का 58वां, उदयपुर का 67वां और जालौर का 75वां स्थान रहा। राजसमंद कलेक्टर अरविंद पोसवाल का कहना है कि नियमित मोनिटरिंग की वजह से यह संभव हुआ।

राजस्थान प्रदेश के 33 जिलों की देशभर में जो रैंकिंग रही हैं वो देखे तो भरतपुर की 117वीं, झालावाड़ की 125वीं, जैसलमेर की 135वीं, सिरोही की 149वीं, अजमेर की 153वीं, धौलपुर की 154वीं, बाड़मेर की 156वीं, चूरू की 157वीं, झुंझुनूं की 160वीं, कोटा की 165वीं, जोधपुर की 167वीं, बीकानेर की 168वीं, बारां की 170वीं, चित्तौडगढ की 173वीं, सीकर की 174वीं और अलवर की 175वीं की रेंकिंग रही और जयपुर, करौली और टोंक अंतिम पायदान पर रहे। देशभर में जयपुर 176वें, करौली 196वें और टोंक 211 वें स्थान पर रहा। लेकिन राजस्थान के अन्य 30 जिलों की रैंकिंग इन जिलों से ऊपर है। इस हिसाब से यह जिले अन्य जिलों से काफी पिछड़ गया।