सरकारी नौकरी:CGPSC ने 143 पदों पर भर्ती के लिए 14 दिसंबर से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस 14 फरवरी को होगा प्री-एग्जाम

Nov 28, 2020 - 10:40
Nov 28, 2020 - 10:43
सरकारी नौकरी:CGPSC ने 143 पदों पर भर्ती के लिए 14 दिसंबर से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस 14 फरवरी को होगा प्री-एग्जाम

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), रायपुर ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर कंबाइंड स्‍टेट सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 14 दिसंबर से 12 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी। विभिन्न पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को प्रीलिम्‍स परीक्षा, मेन्‍स परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू से होकर गुजरना होगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 143 रिक्‍त पद भरे जाएंगे। इसके लिए 14 फरवरी 2021 को प्री की परीक्षाएं दो शिफ्ट में सुबह 10 से 12 और दूसरी शिफ्ट में 3 से 5 बजे तक होंगी। जबकि, मुख्य परीक्षा 18, 19, 20 और 21 जून को आयोजित होगी। आखिर में सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग से गुजरना होगा और विभागीय परीक्षा पास करनी होगी। कैंडिडेट्स अपना आवेदन www.psc.cg.gov.in पर भर सकते हैं। इसकी सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।