तांत्रिक द्वारा इलाज कराने पर महिला की मौत परिवारजनों ने लगाया ससुराल जन पर हत्या का आरोप मामला कराया दर्ज

Aug 6, 2020 - 17:52
Aug 6, 2020 - 17:56
तांत्रिक द्वारा इलाज कराने पर महिला की मौत परिवारजनों ने लगाया ससुराल जन पर हत्या का आरोप मामला कराया दर्ज
तांत्रिक द्वारा इलाज कराने पर महिला की मौत परिवारजनों ने लगाया ससुराल जन पर हत्या का आरोप मामला कराया दर्ज

खबर कुम्हेर भरतपुर संवाददाता मुकेश जांगिड़

कुम्हेर  के गांव अस्तावन निवासी एक महिला के बेटा नहीं होने पर तांत्रिक से इलाज कराते समय मौत हो जाने पर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है l पुलिस ने बताया कि अस्थावन निवासी 28 वर्षीय महिला पूनम पत्नी प्रवेश का इलाज कराने के लिए सुबह तांत्रिक पर सेवर के गांव रामनगर ले गए थे l

तांत्रिक द्वारा पूनम के शरीर पर जगह-जगह गर्म कील ठोंक दिए थे तथा गर्म चिमटे लगाकर उसको जगह-जगह से जला दिया था l जिसके चलते उसकी तांत्रिक के यहां ही मौत हो गई l ससुराल जनतांत्रिक के पास से पूनम के शब को लेकर गांव अस्तावन लेकर आए और शब की श्मशान में दाह संस्कार करने की तैयारियां कर रहे थे l तभी पीहर पक्ष को सूचना मिली तो पीहर पक्ष ने पुलिस को सूचना कर दी और अपनी बहिन की हत्या करने की बात बताई l अस्तावन निवासी संजय प्रवेश विक्की तीनों की शादी तो या गांव में पूनम की बहनों के साथ 2008 में हुई थी l

संजय की शादी पूनम देवी के साथ प्रवेश की शादी पूनम और विक्की की शादी अंजली के साथ हुई थी शादी के बाद संजय पर दो पुत्री प्रवेश पर तीन पुत्री और अंजलि पर दो पुत्री थी l तीनों भाइयों पर सात पुत्री होने के बाद एक भी पुत्र नहीं होने के कारण तांत्रिक के पास इलाज कराने गए l जिसके चलते तांत्रिकों के चक्कर में पुत्र की प्राप्ति के लिए इलाज कराने गए l

पूनम को सेवर के गांव रामनगर में करीब 8 दिन से तांत्रिक के पास इलाज करा रहे थे l पूनम के परिवारजनों पर लगाया है ससुराल जनों पर हत्या करने का आरोप पुलिस कर रही है मामले की गहनता से जांच l