खींवसर एसएचओ रहते ली 11.36 लाख की रिश्वत अजमेर ले जाते एसआई केशर को एसीबी ने पकड़ा

Aug 12, 2020 - 05:18
Aug 12, 2020 - 05:12
खींवसर एसएचओ रहते ली 11.36 लाख की रिश्वत अजमेर ले जाते एसआई केशर को एसीबी ने पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अजमेर टीम ने मंगलवार देर रात 11 लाख 36 हजार की नकदी तथा कीमती शराब के साथ खींवसर थाने से हाल ही लाइन हाजिर किए थाना प्रभारी केशर सिंह नरूका को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है।

13 से 16 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी (यह भी पढ़ें)

एसीबी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि मंगलवार शाम 7 बजे मुखबिर से एक सूचना मिली कि सतर्कता की विचाराधीन जांच के बाद खींवसर थाने से लाइन हाजिर हुआ केशर सिंह नरूका खींवसर थाना इलाके से अब तक वसूली गई 8-10 लाख रुपए की रिश्वत की राशि को लेकर रात को अपने घर अजमेर निकलने वाला है।

कुछ मंत्रियों और 2-3 अफसराें की मंडली चला रही थी सरकार (यह भी पढ़ें)

इस जानकारी पर अजमेर एसीबी की टीम अजमेर रोड स्थित थांवला थाना इलाके के पास टोल नाके के किनारे बड़ी घाटी पर नाकेबंदी के लिए पहुंच गई। रात 12 बजे के आस-पास एसआई केशर सिंह नरूका की कार को ब्यूरो टीम ने रुकवाया। जैसे ही उसकी कार को रुकवाया तो वह सकपका गया। ब्यूरो के अधिकारियों के पूछने पर वह किसी भी बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। .