15 हजार घूस मांगने वाला पटवारी गिरफ्तार:सत्यापन के बाद ACB चित्तौड़गढ़ ने की कार्रवाई, अदालत ने जेल भेजा

15 हजार घूस मांगने वाला पटवारी गिरफ्तार:सत्यापन के बाद ACB चित्तौड़गढ़ ने की कार्रवाई, अदालत ने जेल भेजा

जमीन की नकल निकलवाने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगने वाले कुशलगढ़ के पोटलिया पटवारी को ACB चित्तौड़गढ़ ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। ACB ने उसकी गिरफ्तारी छोटी तहसील कार्यालय से की है। वर्तमान में कलेक्टर के आदेश पर निलंबित चल रहा पोटलिया पटवारी अजय पुत्र आनंद कुमार मईड़ा यहां तहसील कार्यालय में उपस्थिति दे रहा था।

ACB सूत्रों के अनुसार पोटलिया निवासी विनोद पुत्र देवा खड़िया इससे पहले बांसवाड़ा ब्यूरो कार्यालय में पटवारी की ओर से रिश्वत के 15 हजार रुपए मांगने की शिकायत की थी। विनोद ने बताया था कि आरोपी पटवारी ने जमीन की नकल देने के बदले 5 हजार रुपए उससे हाथोंहाथ ले लिए थे। बची हुई राशि के लिए पटवारी उससे तकाजा कर रहा था।

ब्यूरो ने सत्यापन कर 22 मार्च को आरोपी को ट्रैप करने की कार्रवाई की, लेकिन पटवारी को इसकी भनक लग गई। आरोपी ने तब 10 हजार रुपए लेने से इनकार दिया। ACB ने रिश्वत का सत्यापन कर 5 हजार रुपए लेने के मामले में रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी थी। जयपुर से मिली अनुमति के बाद ACB ने आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया।