सीमा प्रहरी कल्याण संस्था ने की निशुल्क भूमि आवंटन की मांग

Aug 12, 2023 - 08:03
सीमा प्रहरी कल्याण संस्था ने की निशुल्क भूमि आवंटन की मांग

भरतपुर: सीमा प्रहरी कल्याण संस्था के कार्यालय उपयोग के लिए निशुल्क भूमि आवंटित कराने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि सीमा प्रहरी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संस्था को चक नं. 3 कस्बा भरतपुर व खसरा नं. 1397 क्षेत्र में निशुल्क 500 वर्गगज राजकीय भूमि आवंटित करने की मांग की है।

क्योंकि उक्त क्षेत्र शहीद परिवारों, वीरंगना, विधवा व वयोवृद्ध सेवानिवृत कार्मिकों की सुविधा के हिसाब से सुरक्षित,यातायात की सुगमता एवं जिला प्रशासन के कार्यालय के नजदीक होने का लाभ भी मिलेगा। ज्ञापन में बताया गया कि संस्था उक्त भूमि का उपयोग राष्ट्रहित एवं जनहित में किया जाएगा। बता दें कि सीमा प्रहरी संस्था सन 2017 से भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल के कार्मिक, वीरांगनाएं, विधवाएं एवं उनके आश्रित परिवारों की कल्याण के लिए संस्था कार्य करती है।