सीएम गहलोत ने जिले की सड़कों के विकास के लिए बजट स्वीकृत किया

Aug 16, 2023 - 07:15
सीएम गहलोत ने जिले की सड़कों के विकास के लिए बजट स्वीकृत किया

भरतपुर: मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा के अनुरुप जिले में विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण सड़कों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इस बजट में से भरतपुर में 21 सड़कों का विकास होगा। स्वीकृति के अनुसार भरतपुर व पाली में 21-21 और धौलपुर में 49 विकास कार्य करवाए जाएंगे।

भरतपुर में ग्राम गिरसे से शीशवाड़ा तक 3 किमी सड़क से लिए 1 करोड़ 50 लाख, बहज से नगला चाहर तक 3.5 किमी सम्पर्क सड़क के लिए 1 करोड़़ 40 लाख, आंखौली से गारौली तक 3 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 50 लाख, हेलक रेलवे स्टेशन से गांधीनगर तक 4 किमी सड़क के लिए 80 लाख, पला में 2.80 किमी तक सम्पर्क सड़क के लिए 56 लाख, अस्तावन धनवाड़ा में 2.80 किमी सड़क के लिए 56 लाख, अभौरा में 3 किमी सम्पर्क सड़क के लिए 75 लाख, सम्पर्क सड़क से आजउ तक 3 किमी सड़क के लिए 60 लाख, पास्ता में 3 किमी तक सम्पर्क सड़क के लिए 60 लाख, कौरेर से कासौटा तक 3 किमी सड़क के लिए 60 लाख, झालाटाला से वैर वाया नगला कोठारी गांगरौली मुहारी तक 12 किमी सड़क के लिए 9 करोड़, नगला झम्मन से नावली तक 3 किमी नवीन सड़क के लिए 1 करोड़ 20 लाख, दहगांव से नगला पुरोहित तक 3 किमी नवीन सड़क के लिए 1 करोड़ 20 लाख, महरावर से नगला होता तक 2.30 किमी तक नवीन सड़क के लिए 1 करोड़ 3 लाख, बारौली से सायपुर तक 1.50 किमी नवीन सड़क के लिए 60 लाख, भूतौली से उटारदा तक 2.50 किमी नवीन सड़क के लिए 1 करोड़, नाई की बगीची से खदराया तक 1.50 किमी नवीन सड़क के लिए 60 लाख, पथरोरा से नगला झारौटी तक 1 किमी सड़क निर्माण के लिए 40 लाख, नदबई से पिपरउ तक 7 किमी सड़क बनेगी।