कड़ी सुरक्षा के बीच कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देरी से पहुंचने पर नहीं दिया प्रवेश

May 14, 2022 - 08:11
कड़ी सुरक्षा के बीच कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देरी से पहुंचने पर नहीं दिया प्रवेश

धौलपुर में 4 दिनों तक चलने वाली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के पहले दिन 2 पारियों में आयोजित परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहर के 2 परीक्षा केंद्रों पर कई परीक्षार्थी निर्धारित समय के बाद पहुंचे, जिनको प्रवेश नहीं दिया गया। धौलपुर में कमला कॉलेज में प्रथम पारी में 624 परीक्षार्थियों में से 295 और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा स्कूल में 504 परीक्षार्थियों में से 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी में कमला कॉलेज में 624 परीक्षार्थियों में से 255 और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल महाराणा स्कूल में 504 परीक्षार्थियों में से 217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में दो पारियों में हुई परीक्षा के दौरान 2 हजार 256 परीक्षार्थियों में से महज 1 हजार 248 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पुलिस बल अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि धौलपुर जिले में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए करीब 125 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सुबह से ही सेंटर के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आने लगी।
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सुबह से ही सेंटर के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ नजर आने लगी।

परीक्षा केंद्र के नाम में गफलत, देरी से पहुंची छात्रा चढ़ी दीवार पर
धौलपुर जिले में परीक्षा के लिए 2 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक परीक्षा केंद्र कमला महाविद्यालय है तो दूसरा परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा स्कूल है। परीक्षार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्र पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर लिखा हुआ है। जिसे स्थानीय लोग महाराणा स्कूल के नाम से जानते हैं। सुबह की पारी में परीक्षा देने पहुंची भरतपुर की छात्रा राधा कुमारी ने देरी से पहुंचने के बाद प्रवेश नहीं मिलने पर स्कूल की दीवार पर चढ़कर परीक्षा केंद्र के अंदर घुसने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको रोक दिया। छात्रा ने बताया कि कई जगह उसने स्थानीय लोगों से स्कूल के बारे में पूछा तो उसे सही जानकारी नहीं मिली, जिसके कारण वह लेट हो गई। निर्धारित समय से आधा घंटा पहले नहीं पहुंच पाने की वजह से कई छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया।