कोटा : बाघ-बाघिन काे ड्राेन से भी तलाश रहे, नहीं मिल रही सफलता

Sep 1, 2020 - 02:09
Sep 1, 2020 - 02:33
कोटा : बाघ-बाघिन काे ड्राेन से भी तलाश रहे, नहीं मिल रही सफलता

कोटा: मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में टाइगर एमटी-1 और बाघिन एमटी-4 काे गायब हुए 13 दिन हाे चुके हैं। अधिकारी और माॅनिटरिंग टीम का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक इनका सुराग नहीं लगा है। आश्चर्यजनक बात ये है कि 13 दिन बीतने के बाद भी अधिकारियाें ने बाघ ट्रैकर और एक्सपर्ट काे रिजर्व में नहीं भेजा है। माैसम खुलने के बाद बाघाें का मूवमेंट दिखने की उम्मीद है, विभाग काे अभी तक निराशा ही मिली है।

जयपुर: सीएम गहलोत ने किया अल्पसंख्यकों के लिए 22 करोड़ रूपए के कार्यों का लोकार्पण (यह भी पढ़ें)

रिजर्व के डीसीएफ बीजाे जाेय फुट ट्रेकिंग किए हुए हैं। रिजर्व के लैंटाना एवं जूली फ्लाैरा के जंगल में माॅनिटरिंग टीम काे इनके सबूत तक नहीं मिल रहे हैं। रिजर्व में विभाग के अधिकारी बाघ-बाघिन की सर्चिंग पर पूरा फाेकस किए हुए हैं, लेकिन एनटीसीए की गाइड लाइन पूरी तरह फाॅलाे नहीं की जा रही है। एनटीसीए ने ऐसे घटनाक्रम काे लेकर पूरी एसओपी जारी की है। ऐसे घटनाक्रम काे लेकर पूरी जिम्मेदारी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन से लेकर फील्ड डायरेक्टर व अन्य अधिकारियाें की है। मुकंदरा में दाे बाघ और एक शावक की माैत हो चुकी है।