बानसूर में बदला मौसम का मिजाज तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश, कई जगह गिरे पेड़, गेहूं की फसलों को हुआ नुकसान

Apr 1, 2023 - 07:27
बानसूर में बदला मौसम का मिजाज तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश, कई जगह गिरे पेड़, गेहूं की फसलों को हुआ नुकसान

बानसूर में गुरुवार देर शाम और रात को आई तेज बारिश और तेज अंधड़ से कई जगह पेड़ गिर गए। वहीं किसानों की खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसलों को जमीन में लिटा दिया। जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है।

तेज बारिश और तेज अंधड़ से कई जगह पेड़ गिर गए।
तेज बारिश और तेज अंधड़ से कई जगह पेड़ गिर गए।

बता दें कि गुरुवार देर शाम 4 बजे और रात को हुई तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता बनी हुई है। किसानों का कहना है कि पिछले दिनों सरसों की फ़सल में भारी नुकसान हुआ है। वही अब तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने गेहूं की फ़सल को जमीन में सुला दिया है। जिससे गेंहू की पकी हुई फसल में भारी नुकसान हो सकता है। वही आज सुबह से ही क्षेत्र में आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदा बांदी जारी है।

तेज बारिश के बाद पकी खड़ी गेहूं की फसलों को हुआ नुकसान
तेज बारिश के बाद पकी खड़ी गेहूं की फसलों को हुआ नुकसान

मौसम के बदलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले दिन अधिकतम तापमान 32.5 और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वही गुरुवार को तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। वही मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को जिले में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और कही कही तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।