बारिश में पांच दोस्तों के साथ घूमने गया था युवक, पानी में नहाते वक्त तेज बहाव में बहकर डूब गया
जयपुर में शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश में एक युवक की जान चली गई। तेज बारिश में अपने दोस्तों के साथ नाहरगढ़ की पहाड़ी से बहकर आ रहे झरनों में मौज मस्ती करने घर से निकले युवक का शव करीब 30 घंटे बाद शनिवार देर शाम को मिला। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने लगातार मशक्कत कर करीब 10 फीट गहरे पानी में शुक्रवार सुबह डूबे युवक की दिनभर तलाश की।
जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब पहाड़ी से बहा तिरंगे के रंग में रंगा झरना (यह भी पढ़ें)
इसके बाद शनिवार को जेसीबी मशीनों की मदद से उस जगह खुदवाई शुरु की। जहां पानी का बहाव खत्म होने पर मिट्टी का ढेर इकट्ठा हो गया था। यहीं मिट्टी की मोटी परतें हटाने के बाद करीब तीन से चार फीट नीचे मिट्टी में दबा युवक का शव मिला। उसे बाहर निकालकर कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। युवक के शव को तलाशने में सिविल डिफेंस के गोताखोर महेंद्र सेवदा, युनुस खान सहित अन्य गोताखोरों की टीम ने अहम रोल निभाया।


