Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 1: IB71 के पहले दिन का भी नहीं रिकॉर्ड तोड़ पाई 'जोगीरा सा रा रा', इतनी की कमाई!
jogira-sara-ra-ra-box-office-collection-day-1-nawazuddin-siddiqui-starrer-slow-opening-fails-to-break-ib71-1st-day-friday-record

Nawazuddin Siddiqui Box Office Collection Day 1: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा स्टारर 'जोगीरा सारा रा रा' के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो कि विद्युत जामवाल स्टारर IB 71 से भी कम है.
Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 1: पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' के चलते सुर्खियों में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट नेहा शर्मा हैं. वहीं इस फिल्म को रिव्यू भी अच्छा देखने को मिला है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर 'जोगीरा सारा रा रा' को कुछ खास ओपनिंग मिलती हुई नहीं दिखी है. इतना ही नहीं फिल्म विद्युत जामवाल औऱ अनुपम खेर स्टारर आईबी 71 के पहले दिन की भी कमाई का रिकॉर्ड नही तोड़ पाई है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' ने पहले दिन केवल 40 लाख की कमाई की है, जो कि आईबी71 के आधी है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिल्म की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की रोमेंटिक कॉमेडी 'जोगीरा सारा रा रा' को IMDb रेटिंग 10 में से 7 दी गई है. जबकि दर्शकों का भी अच्छा रिव्यू मिला है. वहीं फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन भी देखने को मिला है. लेकिन फिल्म का कलेक्शन कुछ और कहता दिख रहा है.
फिल्म की बात करें तो 'जोगीरा सारा रा रा' लखनऊ के रहने वाले जोगी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कहानी है, जो कि एक शादी करवाने वाली इवेंट कंपनी का मालिक है और जुदाड़ के लिए काफी फेमस है. वहीं उनकी मुलाकात डिंपल यानी नेहा शर्मा से होती है, जो कि शादी नहीं करना चाहती है. इसी के चलते दोनों की मुलाकात होती है. यह सिंपल रोमेंटिक कॉमेडी देखना होगा कि कितना कलेक्शन कर पाती है.