किसान की मेहनत में लगा दी आग सरसों कटकर पड़ी थी तैयार, रंजिश में जलकर हो गई खाक

Mar 19, 2022 - 09:28
किसान की मेहनत में लगा दी आग सरसों कटकर पड़ी थी तैयार, रंजिश में जलकर हो गई खाक

बाड़ी शहर के बसेड़ी रोड स्थित मंदिर माफी की करीब 3 बीघा भूमि पर पुजारी परिवार द्वारा सरसों की फसल उगाई गई थी, जिसे आध-बटाई पर दिया गया था। यह फसल जब पककर तैयार हुई तो उसका कुछ हिस्सा काटकर सुखाने रख दिया। आज थ्रेसर मंगाकर फसल में से सरसों निकालने की तैयारी थी, लेकिन देर रात पुरानी रंजिश रखने वाले कुछ आरोपियों ने उनके खेत में कटी पड़ी फसल को आग लगा दी। घटना के बाद जब आग की लपटें उठी तो पीड़ित किसान परिवार और उसकी आध-बटाई करने वाले कृषक परिवार को जानकारी हुई जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन इस दौरान 3 बीघा भूमि की सरसों फसल जलकर खाक हो गई।

आरोपियों के खिलाल पहले भी मामला दर्ज
घटना को लेकर पीड़ित किसान सुरेश पुत्र बद्रीप्रसाद ब्राह्मण ने बताया कि बसेड़ी रोड पर मंदिर से जुड़े उनके खेत है। जिन पर फसल उगाकर वे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस खेत को उन्होंने अपने पड़ोसी किसान को आध-बटाई पर दे रखा है। जिस में सरसों की फसल बोई गई थी जो अब पककर तैयार खड़ी थी। पीड़ित ब्राह्मण किसान ने आरोप लगाया है कि देर रात उनसे पुरानी दुश्मनी रखने वाले पाती, हेमंत, सतीश, होतम आदि ने आकर उनके कटे पड़े सरसों के ढेरों में आग लगा दी।जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है। किसान का आरोप है कि इससे पूर्व में भी करीब तीन महीने पहले आरोपियों द्वारा किसान के खोखेंनुमा दुकान में आग लगाई गई थी। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है।