बिजली चोरी रोकेंगे ट्रांसफार्मर पर लगे स्मार्ट मीटर:नई टेक्नीक मीटर घरों के इंस्ट्रूमेंट को जलने से बचाएंगे, अधिक लोड पर खुद बंद होगी बिजली सप्लाई

Feb 24, 2022 - 12:51
बिजली चोरी रोकेंगे ट्रांसफार्मर पर लगे स्मार्ट मीटर:नई टेक्नीक मीटर घरों के इंस्ट्रूमेंट को जलने से बचाएंगे, अधिक लोड पर खुद बंद होगी बिजली सप्लाई

धौलपुर जिले में अचानक बिजली की सप्लाई तेज होने और कम होने पर लगने वाली आग से अब लोगों को निजात मिल जाएगी। वोल्टेज के ज्यादा होने पर लगने वाली आग को रोकने का काम घर में लगाए गए स्मार्ट मीटर करेंगे। स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में ज्यादा रीडिंग देने की गलतफहमी है। जिसे दूर करते हुए बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर के फायदे गिनाए हैं।

बिजली निगम के एआरओ गणेश झा ने बताया कि धौलपुर जिले में बाड़ी धौलपुर और राजाखेड़ा में करीब 25 हजार उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। नई तकनीक के स्मार्ट मीटर में वोल्टेज की सप्लाई कम और अधिक होने पर बिजली सप्लाई अपने आप बंद हो जाती है। वोल्टेज के 140 से कम और 270 से अधिक होते ही मीटर में लगे सर्किट अपने आप ही काम करना बंद कर देते हैं। जिससे घर में जाने वाली सप्लाई रुक जाती है।