34 केंद्रों पर 11,407 परीक्षार्थी देंगे सैट परीक्षा जेवर ताबीज और मैटल पहनकर आने की अनुमति नहीं

Mar 27, 2023 - 06:47
34 केंद्रों पर 11,407 परीक्षार्थी देंगे सैट परीक्षा जेवर ताबीज और मैटल पहनकर आने की अनुमति नहीं

भरतपुर: गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा आयोजित सैट-2023 परीक्षा 26 मार्च को आयोजन करवाया जा रहा है। ओमप्रकाश सोलंकी प्राचार्य एमएसजे कॉलेज भरतपुर को संभाग समन्वयक नियुक्त किया गया है। भरतपुर शहर में 34 परीक्षा केन्द्रों पर 11,407 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पुलिस कर्मी एवं दो स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की नियुक्ति की गई है। राजकीय एवं निजी केन्द्राधीक्षकों, केन्द्र पर्यवेक्षकों की शुक्रवार को एमएसजे कॉलेज के केन्द्रीय हॉल में प्राचार्य एवं समन्वयक ओमप्रकाश सोलंकी एवं सह समन्वयक डॉ. महेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

विश्वविद्यालय परीक्षा के सफल संचालन हेतु पांच उड़नदस्ता दल का गठन किया हैं, जिसमें से तीन जिला प्रशासन के द्वारा, एक उड़नदस्ता दल महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एवं एक उड़नदस्ता दल संभाग समन्वयक ओमप्रकाश सोलंकी द्वारा गठन किया गया है। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार जिला संचालन समिति ने सभी निजी परीक्षा केन्द्रों पर 50 प्रतिशत वीक्षक, एक केन्द्राधीक्षक राजकीय कार्मिक नियुक्त किये गये हैं।

परीक्षा का समय प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक एक पारी में है। परीक्षार्थियों को वेश भूषा में किसी भी प्रकार के आभूषण एवं जेवरात कोई भी ताबीज, धागा पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी साथ ही एवं मैटल की वस्तु लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त मूल आईडी (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइंसेस) लाना आवश्यक है, जिसके बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जवेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर समय से एक घण्टे पूर्व तक प्रवेश मिलेगा।