डिस्ट्रिक्ट जेल की आकस्मिक जांच:बंदियों के कपड़े, बिस्तर, रजाई गद्दे की ली तलाशी, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

Feb 26, 2022 - 08:40
डिस्ट्रिक्ट जेल की आकस्मिक जांच:बंदियों के कपड़े, बिस्तर, रजाई गद्दे की ली तलाशी, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

सिरोही डिस्ट्रिक्ट जेल की अधिकारियों ने शुक्रवार को आकस्मिक जांच की। इस दौरान बंदियों के कपड़े, बिस्तर, रजाई गद्दे की ली तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

एसपी डॉ देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार शाम करीब 4 से 6:20 बजे तक ड्रिस्ट्रिक्ट जेल की आकस्मिक रूप से तलाशी ली गई। इस दौरान प्रत्येक बंदी के कपड़े, उनके सोने के बिस्तर और रजाई गद्दे की भी तलाशी ली गई। इसके अलावा कारागार परिसर में अन्य स्थानों पर भी तलाशी व जांच की गई। इस दौरान किसी भी तरह की कोई संदिग्ध चीज या कोई वस्तु नहीं मिली।

लिस की इस कार्रवाई के दौरान एसपी डॉक्टर शर्मा के साथ डीएसपी पारसराम चौधरी, कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर तथा पुलिस लाइन के जवान और आरएसी के जवान काफी संख्या में मौजूद रहे।