दिल्ली पुलिस ड्राइवर और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Aug 1, 2022 - 11:17
Aug 1, 2022 - 12:08
दिल्ली पुलिस ड्राइवर और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम डेट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

शेड्यूल के मुताबिक, एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा 21 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी, जबकि दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) भर्ती परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर को होगी. इस परीक्षा के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आयोग ने इसी साल ये वैकेंसी निकाली थी.

SSC Head Constable and Delhi Police Driver Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस चालक, हेड कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 की तारीख की घोषणा कर दी है. आयोग की ओर से शनिवार को वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी शेड्यूल के मुताबिक, एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा 21 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की जाएगी, जबकि दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ) भर्ती परीक्षा 27 और 28 अक्टूबर को होगी. इस परीक्षा के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आयोग ने इसी साल ये वैकेंसी निकाली थी.

एसएससी दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 शेड्यूल

एसएससी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर 2022 को,  एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर परीक्षा 2022 का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 को, स्टेटटिक्स इन्वेस्टिगेटर ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त 2022 को किया जाएगा. बता दें कि एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल 2022 भर्ती के तहत पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों से सीटें भरेगी. इस भर्ती से 857 हेड कॉन्स्टेबल एडब्ल्यूओ, टीपीओ की सीटें भरी जाएंगी. वहीं SSC दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के तहत 1411 पोस्ट पर योग्य उम्मीदवारों से बहाली करेगा.

इस तरह होगा चयन

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 कई चरणों में आयोजित की जाएगी और अलग-अलग पदों पर क्वॉलीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती के लिए इन सभी में पास होना होगा. इसी कड़ी में पहले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट पास करके अगले राउंड में क्वॉलिफाई करने वालों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी और सफल अभ्यर्थियों को खाली पदों के लिए जॉइन कराया जाएगा. एसएससी ने परीक्षार्थियों को एग्जाम संबंधित अपडेट के लिए समय-समय पर एसएससी की वेबसाइट पर नजर रखने के लिए कहा है.