जोधपुर: सेई के गेट खोले, कमजोर मानसून के कारण पानी को तरसते जवाई बांध में पहुंचेगा पानी

जोधपुर: सेई के गेट खोले, कमजोर मानसून के कारण पानी को तरसते जवाई बांध में पहुंचेगा पानी

जोधपुर: पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध को पानी की आवक का इंतजार है। जवाई के सहायक सेई बांध में 3.25 मीटर जल स्तर पहुंचने पर इसकी सुरंग के गेट रविवार को खोल दिए गए। इससे दो दिन में जवाई बांध में पानी की आवक शुरू हो जाएगी। जवाई बांध जलभराव क्षेत्र में इस बार कमजोर बारिश के कारण इसका जलस्तर महज दो फीट ही बढ़ पाया है।

भरतपुर जिले में नदबई क्षेत्र के गांव अखैगढ में घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (यह भी पढ़ें)

61 फीट भराव क्षमता वाले इस बांध का जल स्तर 18 फीट तक ही पहुंच पाया है। राजस्थान-गुजरात सीमा के निकट स्थित सेई बांध को जवाई बांध का सहायक बांध बनाया हुआ है। पहाड़ी क्षेत्र में होने वाली बारिश में सेई बांध में पानी की अच्छी आवक होती है। इसे एक सुरंग के जरिये जवाई बांध से जोड़ा हुआ है। सेई बांध के गेट खोलने से दो दिन में पानी जवाई बांध तक पहुंच जाता है। दो दिन से क्षेत्र में सक्रिय मानसून के कारण उम्मीद बंधी है कि जल भराव क्षेत्रों में जोरदार बारिश से जवाई बांध का जल स्तर बढ़ना शुरू हो जाएगा।