जुरहरा में एटीएम उखाड़कर 36 लाख लूटने वाले दो मुल्जिम गिरफ्तार

two-accused-arrested-for-looting-36-lakhs-by-uprooting-atm-in-jurhara

Sep 16, 2022 - 10:56
Sep 16, 2022 - 10:56
जुरहरा में एटीएम उखाड़कर 36 लाख लूटने वाले दो मुल्जिम गिरफ्तार

6 दिन पूर्व कस्बे के सहसन चौराहे से 36 लाख रुपए से भरे निजी कंपनी के एटीएम को उखाड़ ले जाने के दो आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गत दिनों सहसन चौराहे पर लगे एटीएम को उखाड़कर ले जाने के आरोप में हथीन से शाहिद पुत्र सुज्जा उर्फ सिजाबुददीन मेव निवासी रायपुर थाना सदर नूंह मेवात तथा रिजवान उर्फ रिज्जू पुत्र बदन मेव निवासी गुराकसर थाना हथीन को लेकर आए है। आरोपियों से एटीएम मशीन, नगदी व अन्य पूछताछ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भरतपुर साइबर यूनिट के सहयोग से एटीएम लूट वाले अपराधियों को चिह्नित किया गया। जिसमें पता चला कि उक्त दोनों को एवीटी हथीन द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिनका एवीटी हथीन से लेकर आए है। उक्त आरोपी के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान के कई जिलों में मामले दर्ज है। गौरतलब है कि 8 सितम्बर की रात्रि को बदमाशों द्वारा सहसन चौराहे पर लगे एटीएम को उखाड़कर ले जाने का मामला इमरान खान पुत्र फजरूदीन निवासी घौसिंगा थाना में दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार आरोपी शाहिद के खिलाफ जुरहरा की घटना सहित भरतपुर में 2 मामले एटीएम कटर, लूट, डकैती, हत्या, जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखने के कुल 55 मामले दर्ज है।