सीए ब्रांच की क्विज में वैभव व अनिश रहे प्रथम

सीए ब्रांच की क्विज में वैभव व अनिश रहे प्रथम

अलवर| सीए ब्रांच में स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च 2023 के तहत रविवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

ब्रांच चेयरमैन सीए पुष्प पालावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में 2 प्रतिभागी थे। प्रथम स्थान पर वैभव छाबरा व अनिश गुप्ता रहे। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से ईशु गुप्ता व यश गोयल तथा चित्रा गुप्ता व हिमानी गुप्ता रहे। अनंत गोयल व ईशिका खंडेलवाल ने संचालन किया। उपाध्यक्ष सीए आकाश सिंघल, कोषाध्यक्ष सीए जितेंद्र गुप्ता, सदस्य अमित अग्रवाल सहित सीए स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।