अतरामपुरा गांव के रास्ते में जगह-जगह भरा पानी ग्रामीण बोले- जनप्रतिनिधि, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

भुसावर के अतरामपुरा के ग्रामीण आम रास्तों में जगह-जगह जलभराव से परेशान है। लोगों ने इन रास्तों को ठीक करवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को बताया, लेकिन समाधान नहीं हो सका।
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, प्रधान को समस्या बताई लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव में महिला और बुजुर्गों समेत बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। लगातार जलभराव होने से गंदे पानी में मक्खी, मच्छर पनप रहे है। जिससे संपूर्ण गांवों में मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।