मथुरा में वेलकम गेट पर हादसा, युवक की मौत:ड्यूटी से भरतपुर आ रहा था, स्वागत द्वार के कारण नहीं दिखा वाहन

भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के रहने वाले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रारह (भरतपुर) निवासी भूपेंद्र (22) बाइक पर हापुड़ से भरतपुर लौट रहा था। मथुरा सीमा पर नए बन रहे स्वागत द्वार के कारण उसे दूसरी तरफ से आता वाहन दिखाई नहीं दिया।
ऐसे में वाहन ने भूपेंद्र की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन ड्राइवर फरार हो गया। हॉस्पिटल ले जाते वक्त भूपेंद्र ने दम तोड़ दिया।
दरअसल उत्तर प्रदेश की मथुरा सीमा में एक स्वागत गेट बनाया जा रहा है। जिसमें काफी लोहे के सरिए निकले हुए हैं। भूपेंद्र हापुड़ में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। वह बाइक से अपने घर उद्योग नगर लौट रहा था।
स्वागत द्वार की वजह से उसे सामने से आ रहा वाहन नहीं दिखा और दोनों वाहन भिड़ गए। भूपेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने भूपेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। वहां उसने दम तोड़ दिया। तलाशी में मिले कागजात से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने भूपेंद्र के परिजनों घटना की सूचना दी।