वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी पर नोएडा में 1000 शादियां, बारात निकलने में आ सकती है एक दिक्कत!
एनसीआर के शहर नोएडा में इस बार वैलेंटाइन-डे और बसंत पंचमी पर 1000 से ज्यादा जोड़े शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि, इन शादियों से एक दिन पहले किसानों के दिल्ली कूच से जश्न में थोड़ी अड़चन आ सकती है।
