गोवर्धन में वन विभाग दफ्तर से केस बुक चोरी पेड़ कटान की सूचना पर सीह गए थे अफसर, सीओ फॉरेस्ट ने नहीं की फर्द बरामदगी कार्रवाई

Jul 25, 2022 - 11:55
Jul 25, 2022 - 11:55
गोवर्धन में वन विभाग दफ्तर से केस बुक चोरी पेड़ कटान की सूचना पर सीह गए थे अफसर, सीओ फॉरेस्ट ने नहीं की फर्द बरामदगी कार्रवाई

गोवर्धन में वन विभाग कार्यालय से केसबुक चोरी होने का मामला सामने आया है। वन क्षेत्राधिकारी ने अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि इस मामले में वन विभाग के उच्चाधिकरियों ने अलग से जांच टीम गठित की है।

गोवर्धन के वन विभाग कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय से एच 2 केस बुक जैसा दस्तावेज चोरी होना कई सवाल खड़े करता है। हालांकि वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ने गोवर्धन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। प्रभागीय निदेशक रजनी कांत मित्तल ने जांच के लिए अलग से टीम गठित कर दी है।

यह है पूरा मामला

22 जुलाई को वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार, वन दरोगा कार्तिक, योगेश और वन रक्षक राधेश्याम के साथ पेड़ कटान की सूचना पर सीह गांव गए थे। वन विभाग की टीम ने एक कैंटर में कटे पेड़ जब्त करते हुए चालक जुनैद और ठेकेदार इरशाद निवासी पिनगांव नूंह मेवात को पकड़ लिया। बरसाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

इजरा काटने को मांगी बुक तो मिली गायब

वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने फर्द बरामदगी नहीं की। इसके बाद वन कार्यालय पहुंचे। यहां इजरा काटने के लिए एच-2 केस बुक कार्यालय से मांगी गई तो वह गायब मिली। थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्रभागीय वन निदेशक रजनीकांत मित्तल ने बताया कि गोवर्धन वन रेंज कार्यालय से केस बुक चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद विभागीय जांच टीम गठित की गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।