6000 रुपये से कम में 6.6 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी वाला itel A60 लॉन्च, जानें सारे फीचर्स

itel-a60-launched-india-price-5999-rupees-features-5000mah-battery-specifications

Mar 10, 2023 - 09:37
6000 रुपये से कम में 6.6 इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी वाला itel A60 लॉन्च, जानें सारे फीचर्स
itel-a60-launched-india-price-5999-rupees-features-5000mah-battery-specifications

itel A60 Launched: आईटेल ए60 स्मार्टफोन को भारत में 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले, ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।

itel A60 Launched in India: आईटेल ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन itel A60 लॉन्च कर दिया है। आईटेल ए60 को देश में 6000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। फोन में 6.6 इंच एचडी डिस्प्ले है और यह ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस में 5000mAh बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 Go Edition के साथ आता है। जानें नए आईटेल ए60 की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

itel A60 Price In India

आईटेल ए60 की कीमत 5,999 रुपये है। डिवाइस डॉन ब्लू, ग्रीन और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट को देश में आईटेल स्टोर और बड़े रिटेल आउलेट से ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।

itel A60 Specifications

आईटेल ए60 स्मार्टफोन में 6.6 इंच डिस्प्ले दी गई है जो एचडी (1612 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 267 पीपीआई है और इसमें वॉटरड्रॉप शेप नॉच दी गई है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।