21 सेंटरों पर टीकाकरण शुरू, एसएमएस में 100% वैक्सीनेशन

Jan 17, 2021 - 03:51
Jan 17, 2021 - 03:53
21 सेंटरों पर टीकाकरण शुरू, एसएमएस में 100% वैक्सीनेशन

शुक्र है आखिरकार कोरोना को हराने के लिए शनिवार को वैक्सीनेशन शुरू हो गया। जयपुर में 21 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होना था। हर सेंटर पर उत्साह, ऊर्जा से लबरेज हेल्थ वारियर्स कोरोना कवच लेने के लिए पहुंचे। एसएमएस अस्पताल से वैक्सीनेशन शुरू होना था लेकिन यहां सबसे देर से वैक्सीनेशन शुरू हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्बोधन के बाद ही यहां वैक्सीनेशन शुरू हुआ।

एसएमएस में प्रदेश के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 94 साल के डॉ. प्रेमचंद डांडिया को वैक्सीन लगाई गई। डॉ. डांडिया एसएमए मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर रहे और 1978 में रिटायर हुए थे। शाम तक 100 जनों को वैक्सीन लगाई गई। जयपुर में 21 सेन्टरों पर पहले दिन 62 फीसदी टीकाकरण हुआ। 2100 रजिस्टर्ड हेल्थ वारियर्स में से 1303 को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 3 हेल्थ वारियर्स को एईफआई की दिक्कतें आई।

एसएमएस अस्पताल में शतप्रतिशत ऑफलाइन टीकाकरण हुआ। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 46 बेनिफिशरी को टीका लगाया गया। इसके अलावा एसआर गोयल अस्पताल में 49, जेके लोन अस्पताल में 100, एसडीएमएच में 100 बीडीएम कोटपूतली में 60, जनाना अस्पताल में 26, मणिपाल में 76, महिला चिकित्सालय में 58, जयपुर हॉस्पिटल में 66, ईएसआई में 12, कांवटिया अस्पताल में 37, गणगौरी अस्पताल में 54 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

इसके अलावा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में 50, फोर्टिंस में 80, इटरनल में 80, आरयूएचएस में 60, जयपुरिया अस्पताल में 50, मेट्रो मास 60, नारायणा में 80, जेएनयू में 59 बेनिफिशरी ने कोरोना का टीका लगवाया। राजधानी में 354 लोगों को ऑनलाइन फोर्मेट में रजिस्टेशन से टीकालगा जबकि 430 बेनिफिशरी ने ऑफलाइन रजिस्टेशन कराकर टीका लगवाया।

जयपुर में 56 नए संक्रमित आए, एक की मौत
राजधानी में वैक्सीन आने के साथ ही मास्क लगाना और सोश्यल डिस्टेसिंग की पालना करना अनिवार्य है। डॉक्टरों के अनुसार खतरा अभी टला नहीं है। शहर में 56 नए संक्रमित में से एक की मौत हुई है। अब तक 58445 में से अब तक 56813 रिकवर हो चुके है। एक्टिव केसेज 1122 और 510 लोग दम तोड़ चुके है। झोटवाड़ा-8, वैशाली नगर-5, आमेर, सोडाला, टोंक रोड़ में 4-4, सिविल लाइंस-3 आए हैं।