पाली: जिले में 71 नए संक्रमित आए सामने, पाली शहर में सबसे अधिक 26 पॉजिटिव मिले

Aug 24, 2020 - 04:28
Aug 24, 2020 - 04:55
पाली: जिले में 71 नए संक्रमित आए सामने, पाली शहर में सबसे अधिक 26 पॉजिटिव मिले

पाली: काेराेना संक्रमिताें की रफ्तार जिले में तेजी से बढ़ रही है। रविवार काे 71 नए काेराेना संदिग्ध मरीज सामने आए हैं। इसमें 26 संक्रमित मरीज ताे केवल पाली शहर से हैं। 13 अगस्त काे हाेम गार्ड प्रशिक्षण केंद्र के एसआई की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद केंद्र के 10 कर्मचारियाें ने जांच करवाई थी, जिसमें से एक हाेमगार्ड की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।

श्रीगंंगानगर: एलएनपी नहर टेल के किसानों ने 13 किमी नहर की खुद सफाई की (यह भी पढ़ें)

साथ ही आशापुरा टाउनशिप, जंगीवाड़ा, महावीर नगर व सोजतिया बास से दाे- दाे संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके चलते जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार 769 मरीज तक पहुंच गया है। गनीमत है कि बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलने के कारण 3 हजार 281 मरीज ठीक हाे चुके हैं। वर्तमान में केवल 446 केस ही एक्टिव है।

जैसलमेर: काठोड़ा में महिला की हत्या प्रकरण का खुलासा, भाभी व दोस्त के साथ मिलकर पति ने की हत्या (यह भी पढ़ें)

काेराेना संक्रमित मरीजाें की जांच करने के लिए मेडिकल काॅलेज की काेविड लेब में रविवार काे 1 हजार 94 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 1023 संदिग्ध लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव और 71 लाेगाेें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है। जिन्हें चिकित्सा विभाग द्वारा प्रशासन की सहयाेग से आइसाेलेट किया जा चुका है।

भरतपुर/कामां: गया कुंड में नहाते समय 5 श्रमिक पानी में डूबे, दो की मौत, तीन बचे (यह भी पढ़ें)

कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली शहर में 26, सोजत में 24, देसूरी में 6, जैतारण में 4, मारवाड़ जंक्शन में 3, बाली में 4, सुमेरपुर में 2 अाैर रानी में 2 सैंपल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से 34 संक्रमित मरीज की निगेटिव रिपाेर्ट आने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।