श्रीगंंगानगर: एलएनपी नहर टेल के किसानों ने 13 किमी नहर की खुद सफाई की

Aug 24, 2020 - 02:28
Aug 24, 2020 - 02:51
श्रीगंंगानगर: एलएनपी नहर टेल के किसानों ने 13 किमी नहर की खुद सफाई की

श्रीगंंगानगर/घमंडिया: एलएनपी नहर टेल के किसान लालेवाला माइनर से पीछे नहर की फावड़ों से मिट्टी व घास फूस की सफाई करने में लगे हुए हैं। एलएनपी नहर के 8 नम्बर माइनर की टेल 81 व 82 एलएनपी, रतनपुरा, 74, 76, 77 एलएनपी व लालेवाला माइनर के 68 एलएनपी पर गत एक वर्ष से महज 7 से 8 हिस्से पानी पहुंच रहा है। जिसके चलते सैकड़ों किसानों ने मिलकर लालेवाला माइनर व 6 नम्बर माइनर के मध्य 13 किलोमीटर नहर की फावड़ों से सफाई की है।

राजस्थान की अन्य खबरें

भरतपुर: 30 किमी. दूर से तांत्रिक फूंकता रहा मंत्र, अंधविश्वास के चक्कर में बच्चे की गई जान (यह भी पढ़ें)

भरतपुर/कामां: गया कुंड में नहाते समय 5 श्रमिक पानी में डूबे, दो की मौत, तीन बचे (यह भी पढ़ें)

जैसलमेर: काठोड़ा में महिला की हत्या प्रकरण का खुलासा, भाभी व दोस्त के साथ मिलकर पति ने की हत्या (यह भी पढ़ें)