डीग उपखंड के गांव दांतलौठी में चौथ वसूली को लेकर मनरेगा श्रमिकों से की मारपीट कराया डीग थाने में मामला दर्ज

Aug 4, 2020 - 22:21
Aug 5, 2020 - 02:22
1 / 1

1.

खबर डीग भरतपुर

संवाददाता मुकेश जांगिड़

हेडलाइन- चोथ ना देने पर मेट द्धारा हमला कर महिला श्रमिकों से मारपीट करने का आरोप l

 डीग उपखंड की ग्राम पंचायत दाँतलौठी में मनरेगा योजना में अवैद्य वसूली का खेल आखिर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को नगला जनुथर में एक मेट को चोथ ना देने पर उसके द्धारा एक  महिला नरेगा श्रमिक और उसकी सास को हमला कर घायल कर देने की घटना सामने आई है। दोनों घायल महिलाएं अपनी फरियाद लेकर डीग कोतवाली पहुंची । पुलिस ने दोनों  घायल महिलाओं को अपना मेडिकल करवाने  तहरीर देकर रेफरल चिकित्सालय भेज दिया है ।
 ग्रामीणों ने बताया है की रविवार को ग्राम पंचायत के गाँव नगला जनूथर में चेतीवाली पोखर खुदाई के दौरान एक बार फिर से एक मेट द्वारा श्रमिकों से अवैद्य वसूली करने का मामला सामने आया है।अवैद्य वसूली न देने पर मैट और उसके परिजनों ने महिला श्रमिकों के साथ मारपीट की।मारपीट के दौरान महिला श्रमिक मीरा पत्नी देवेन्द्र एवं उसकी सास लौगश्री पत्नी महेन्द्र घायल हो गई।महिला श्रमिक मीरा पत्नी देवेन्द्र ने बताया  है कि रविवार को कार्यस्थल पर नियोजित मैट पुष्पेन्द्र द्वारा उनसे वसूली स्वरूप अवैद्य पैसे देने की मांग की। पैसा नहीं देने  पर वह उनकी टास्क को शून्य दर्शाने के साथ उनकी गैर हाजिरी दर्ज करने की धमकी देने लगा।जब उनके द्वारा इसका विरोध किया तो मैट ने अपने दर्जनों परिजनों सहित उस पर एवं उसके पति पर फावडे  से जानलेवा हमला कर दिया। उनकी  चीखपुकार सुनकर दाँतलौठी से मनरेगा से कार्यकर लौट रही उसकी सास जब उन्हें बचाने आई तो उसकी सास पर मैंट के परिजनों  ने  हमला बोल दिया जिससे उसकी सास के हाथ में गंभीर रुप से चोट पहुंची है । पीडिता   मीरा ने आरोप लगाया है कि उक्त मैट आये दिन मनरेगा कार्यस्थल पर शराब पीकर श्रमिकों को डराने धमकाने के साथ अश्लीलता के साथ भोंडा प्रदर्शन करता रहता है जिससे हम महिला वर्ग को शर्मिंदगी का सामना करना पड रहा है जिसकी पूर्व में भी एसडीएम सहित विकास अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है मगर इसे अभी तक ब्लैकलिस्ट नहीं किया गया है। पीडिता का कहना है कि  उक्त मैट द्वारा  श्रमिकों से कभी नाम लिखाने की एवज में तो कभी टास्क बढवाने के नाम पर तो कभी दावत करने की नाम पर  अवैद्य वसूली की जा रही है।पीडिता का आरोप है कि शनिवार को भी उक्त मैट द्वारा प्रत्येक श्रमिक से 50-50रु.अवैद्य रुप से वसूल कर जलेबी पकौडे की दावत उड़ाई गई। पीड़िता मीरा का कहना है हम मजदूरी से अपना घरेलू खर्चा चलायें या इन मैटों को अवैध वसूली दे। गत पखवाड़े भी अवैद्य वसूली की शिकायत करने गई एक अन्य महिला श्रमिक को भी मैटों द्वारा घर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी ।जिसकी शिकायत उक्त महिला श्रमिक द्वारा पूर्व में विकास अधिकारी को की जा चुकी है। तथा विकास अधिकारी डॉ दिपाली शर्मा द्वारा पूर्व में मनरेगा श्रमिकों द्वारा की गई अवैध वसूली की शिकायतों के चलते एक मैट को ब्लैक लिस्ट भी किया जा चुका है वहीं अवैध वसूली की शिकायतों की जांच के लिए विकास अधिकारी द्वारा गठित की गई 3 सदस्यीय  जांच कमेटी द्वारा भी इन शिकायतों की जांच की जा रही है।


वाइट -  घायल महिला की परिजन