सोशल डिस्टेंस करोना...शनिवार-रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन, बाकी दिन 10 से 5 बजे तक खुलेंगे बाजार

Aug 5, 2020 - 13:09
Aug 5, 2020 - 13:31
सोशल डिस्टेंस करोना...शनिवार-रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन, बाकी दिन 10 से 5 बजे तक खुलेंगे बाजार

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए भरतपुर जिले में भी एक बार फिर दो दिन का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसके तहत शनिवार और रविवार को जिले मेें पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान कहीं भी आने-जाने पर रोक रहेगी। जबकि बाकी 5 दिनों के लिए भी बाजार खुलने का समय सुबह 10 से 5 बजे तक रहेगा। लॉकडाउन में दवाइयों की दुकानें, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, एटीएम, बैंक, फैक्ट्रियों के साथ-साथ शराब की दुकानों को खोलने की छूट रहेगी। जबकि दूध की दुकानें सुबह 6 से 8 और शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ही कोरोना संक्रमण की समीक्षा करते हुए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि जो जिले ज्यादा संक्रमित हों, वहां फिर से लॉकडाउन लगाया जाए।

अन्य ख़बरें पढ़ें

अलवर: सुबह 11 बजे बाद दवा की दुकानों के अलावा शहर की अन्य दुकानें रही बंद

कोरोना को लेकर अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन जारी पूरे देश में 1 अगस्त से रात का कर्फ्यू हटा