अलवर: जिले के लाल प्याज की मांग पूरे देश में

Nov 26, 2020 - 04:59
Nov 26, 2020 - 05:02
अलवर: जिले के लाल प्याज की मांग पूरे देश में

अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के लाल प्याज की मांग पूरे देश में है। अलवर का प्याज करीब एक दर्जन राज्यों में भेजा जा रहा है। कई राज्यों से व्यापारी पिछले दो सप्ताह से अलवर मे आए हुए हैं। इस बार नासिक में प्याज की आवक कम होने के कारण अलवर के प्याज की मांग बढ़ी है। साथ ही यहां से प्याज खरीदकर अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा हैं। राज्य के कृषिमंत्री का कहना है कि अलवर के प्याज को लेकर विभिन्न राज्यों के व्यापारीयो ने इस बार दिलचस्पी दिखाई है। फल एवं सब्जी मंडी यूनियन के पदाधिकारियो व प्याज के व्यापारियों का कहना है कि अभी अलवर जिले का प्याज बिहार, असम, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात व छत्तीसगढ़ में जा रहा है।

अलवर जिले में प्याज का उत्पादन अधिक है, इसीलिए यहां खरीदारी करने आए हैं। दिल्ली के व्यापारी साधु राम व गोविंद अग्रवाल का कहना है कि नासिक में इस बार प्याज बारिश व कम पैदावार होने के कारण अलवर से खरीदने आए हैं । अलवर के व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार कारोबार अच्छा होने से वे बेहद खुश हैं।