UPI पेमेंट का नया नियम आज से लागू, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
New rule of UPI payment comes into effect from today, those making online payment will get big benefit
एनपीसीआई ने रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। इससे मेडिकल और एजूकेशन सेक्टर को बड़ा फायदा मिलेगा। नया नियम 10 जनवरी 2024 से लागू होगा। एनपीसीआई ने बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एडवाइजरी जारी की है। सरकार को ये नियम लागू करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको आज से बड़ा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने आरबीआई की मंजूरी के बाद यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। मतलब अब यूजर्स एक दिन में अधिकतम 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि यूपीआई पेमेंट लिमिट में छूट की मांग लंबे वक्त से की जा रही थी, जिसे आज से लागू कर दिया गया है।
किसे मिलेगा फायदा?
यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख का फायदा मेडिकल और एजूकेशन सेक्टर में मिलेगा। मतलब अगर आप बीमारी के दौरान अस्पताल में पेमेंट करते हैं, या फिर किसी एजूकेशन के लिए पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप एक दिन में 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक यह लिमिट 1 लाख रुपये हुआ करती थी। मतलब यूजर्स एक दिन में 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.
कब से लागू होगा नया नियम?
यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये करने का नियम आज यानी 10 जनवरी 2024 से लागू हो रहा है। एनपीसीआई ने बढ़ी हुई 5 लाख लिमिट को लागू करने के लिए बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एडवाइजरी जारी कर दी है।
फोनपे, गूगल पे को बड़ा फायदा
भारत में लगातार यूपीआई पेमेंट में इजाफा हो रहा है। वही 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट लिमिट होने के बाद PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। भारत में सबसे ज्यादा फोनपे का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद गूगल पे और फिर तीसरे नंबर पर पेटीएम शामिल है।