जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम

Nov 24, 2022 - 11:02
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम
जिलेभर में उत्साह के साथ मनेगा मत्स्य उत्सव, 24 नवम्बर को महा आरती के साथ होगा आगाज, उपखंड स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम

25से 27 नवम्बर तक आयोजित मत्स्य उत्सव का शनिवार प्रात: 5:15 बजे श्री जगन्नाथ जी महाराज मन्दिर में महा आरती से कार्यक्रम का आगाज हुआ। महा आरती में जन समुदाय की उपस्थिति के साथ नगर परिषद के सभापति अशोक खन्ना, एडीएम शहर महेन्द्र मीना, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती टीना यादव, देवस्थान विभाग की निरीक्षक ममता मीना, सहित अनेक गणमान्य नागरिक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। वहीं स्टेडियम में हुए एडवेंचर गेम ’हॉट ऐयर बैलून ’’ का बच्चों ने लुत्फ उठाया।


फोटोप्रदर्शनी में झलकी विविधता

मूसीमहारानी की छतरी परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर राजन विशाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक गोबिंद सागर भारद्वाज ने प्रदर्शनी में लगी वन्य जीवों की फोटो के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया। फोटो प्रदर्शनी में अलवर की समृद्घ विरासत,ऐतिहासिक स्थलों,वन्य जीवों,अलवर शैली की चित्रकला,रॉक पेंटिंग इत्यादि के सुंदर चित्र प्रदर्शित किये गये हैं। प्रदर्शनी का बडी संख्या में विघार्थियों,पर्यटकों एवं आमजन ने अवलोकन किया।

मांढणा,रंगोली मेहंदी की हुई आकर्षक प्रतियोगिता

पुरानासूचना केन्द्र में मॉढणा, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलवर की उपखण्ड अधिकारी शुभम चौधरी ने कहा कि मॉढणा, रंगोली और मेंहदी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंनें कहा कि प्रतिभागियों ने रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, महिला सशक्तिकरण के प्रतीकों को उभार कर उत्कृष्ट कार्य किया है। प्रतिभागियों द्वारा रंगबिरंगी छटा बिखेरती रांगोलियों और विविध रूप में लगाई गई आकर्षक मेंहदी का निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं का चयन किया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग (कक्षा एक से 8) में प्रथम दिशा जैन, द्वितीय आरुषि शर्मा, तृतीय स्थान पर राजवंती रही तथा सांत्वना पुरस्कार वागिशा को दिया गया द्वितीय वर्ग ( कक्षा 9 से 12 ) में प्रथम हर्षिता, द्वितीय अंकिता तथा तृतीय स्थान पर अंकिता रही तथा सांत्वना पुरस्कार मनीषा को दिया गया। तृतीय वर्ग (महाविद्यालय की छात्राएं एवं अन्य महिलाएं) में प्रथम अनमोल, द्वितीय एकता तथा तृतीय केसन्ता को एवं सांत्वना पुरस्कार शालू को दिया गया मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग (कक्षा एक से 8 ) में प्रथम सानिया शर्मा, द्वितीय जैनशी तथा तृतीय स्थान पर रिन्की गुर्जर रही तथा सांत्वना पुरस्कार चंचल सैन को दिया गया। द्वितीय वर्ग (कक्षा 9 से 12 ) में प्रतियोगिता में प्रथम सुबरती, द्वितीय सलोनी तथा तृतीय स्थान पर यशोदा रही तथा सांत्वना पुरस्कार लवली को दिया गया। तृतीय वर्ग (महाविद्यालय की छात्राएं एवं अन्य महिलाएं ) में प्रथम प्रीति व्यास, द्वितीय प्रवीणा तथा तृतीय स्थान पर नेहा रही और सांत्वना पुरस्कार भारती को दिया गया मॉढणा प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग (कक्षा एक से 8) में प्रथम मुस्कान,द्वितीय संजना और तृतीय स्थान पर निकिता रही। द्वितीय वर्ग (कक्षा 9 से 12 ) में प्रथम पूनम, द्वितीय सीमा सैन एवं तृतीय स्थान पर चेष्ठा रही। तथा सांत्वना पुरस्कार ज्योति शर्मा दीपिका सैन को दिया गया। तृतीय वर्ग (महाविद्यालय की छात्राएं एवं अन्य महिलाएं) प्रथम शालिनी यादव, द्वितीय राधा गुर्जर एवं तृतीय स्थान पर पूजा चौधरी रही तथा सांत्वना पुरस्कार सोनिया को दिया गया। इस अवसर पर नगर परिषद की उपसभापति श्रीमती शशि तिवाडी, अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम की परियोजना प्रबंधक सुश्री सरोज गुप्ता, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती टीना यादव आदि उपस्थित थे।

पुराना सूचना केन्द्र में प्रतियोगिता में रंगोली बनाती छात्रा।

मूसी महारानी की छतरी परिसर में लगी प्रदर्शनी।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में रस्साकशी प्रतियोगिता में जोर आजमाइश करते युवा।

मत्स्य उत्सव में सुबह हेरीटेज वॉक पर जाता दल।

जगन्नाथ मंदिर पर आयोजित महाआरती में शामिल लोग।