2 घंटे पहले जन्मी नवजात को खेत में छोड़ गए, स्वस्थ मिली

ग्राम इसरोदा मोड़ पर सोमवार को एक नवजात बच्ची बाजरे के खेत लावारिस हालत में पड़ी मिली। राहगीर की सूचना पर पुलिस ने नवजात को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ बताया है। अस्पताल के डा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नवजात बच्ची का जन्म करीब 2 से 3 घंटे पहले ही हुआ था।
बच्ची के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। बच्ची की शिशु नाल साधारण धागे से बांधी गई थी। जिसे हटाकर मेडिकेटेड किया गया है। बच्ची को दूध पिलाया गया। यह प्री मैच्योर लग रही है, लेकिन वजन और पैरामीटर बिल्कुल ठीक हैं। थानाधिकारी रामकिशोर ने बताया कि नवजात के बारे में चाइल्ड हैल्प लाइन को सूचना दे दी है। उसे अलवर भेजा है।