दौसा नप आयुक्त के खिलाफ जांच के लिए दल पहुंचा, सभापति के विरुद्ध लोगों ने की नारेबाजी

Aug 11, 2020 - 03:18
Aug 11, 2020 - 04:08
दौसा नप आयुक्त के खिलाफ जांच के लिए दल पहुंचा, सभापति के विरुद्ध लोगों ने की नारेबाजी

नगर परिषद के सभापति द्वारा आयुक्त के खिलाफ की गई भ्रष्टाचार व अनियमितता की शिकायत की जांच के लिए स्वायत शासन विभाग का जांच दल सोमवार को दौसा पहुंचा। जांच दल के पहुंचते ही आयुक्त के पक्ष में लोग नगर परिषद कार्यालय में एकत्रित हो गए तथा सभापति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।सभापति व आयुक्त की लड़ाई सड़क पर आ गई।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (यह भी पढ़ें)

वहीं नगर परिषद राजनीति का अखाड़ा बन गई। इस दौरान लोगों ने निर्माण कार्यों में अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। सभापति के पक्ष के लोग आयुक्त द्वारा नगर परिषद में राजनीति करने, भ्रष्टाचार करने व अनियमितता करने तथा पीड़ित लोगों के काम नहीं करने के आरोप लगाने लगे। उन्होंने कहा कि आयुक्त किसी से मिलते भी नहीं हैं।

गोविंदगढ़ में 70 मिमी व शहर में 32 मिमी पानी बरसा (यह भी पढ़ें)

दोनों पक्षों द्वारा आरोप- प्रत्यारोप के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात देखकर डीएलबी से आए अतिरिक्त निदेशक व उप निदेशक हक्के-बक्के रह गए। दो गुटों के आमने-सामने होने पर पुलिस बुलानी पड़ी।