सूखे कुएं में चार दिन भूखा-प्यासा पड़ा रहा युवक दाैसा के समीप भांडारेज माेड़ की घटना

Sep 4, 2020 - 04:56
Sep 4, 2020 - 05:11
सूखे कुएं में चार दिन भूखा-प्यासा पड़ा रहा युवक दाैसा के समीप भांडारेज माेड़ की घटना

दाैसा: के समीप भांडारेज माेड़ पर पैर फिसलने से 20 फुट गहरे सूखे कुएं में गिरा एक युवक चार दिन तक बिना पानी और खाने के जिंदा रहा। कुआं सुनसान इलाके में था और बिना मुंडेर का था। जसाेता निवासी महेंद्र कुमार बावरिया (25) बताया कि 4 दिन पहले रास्ते में पानी भर जाने के कारण रात में डंडे के सहारे सड़क की ओर जा रहा था, तभी पैर फिसल से वह 20 फुट गहरे सूखे कुएं में गिर पड़ा।

काेरोनाकाल में गहलोत सरकार ने बेरोजगार युवाओं की दीं 3 बड़ी खुशखबरी सरकारी नौकरियों में सिर्फ राजस्थान के अभ्यर्थियों को ही मौका देने की तैयारी

सुनसान जगह के कारण ग्रामीणों को युवक के गिरने का पता ही नहीं चला। गुरुवार सुबह दिगंबर कॉलेज के समीप रहने वाले मूर्तिकारों का परिवार मकान की छत पर गया। इस दौरान कुएं से आवाज सुनाई दी ताे आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवक बिल्कुल स्वस्थ है तथा युवक ने बताया कि वह परिवार के साथ जसोता में खेतों की रखवाली करता है।