गणतंत्र दिवस पर ये 53 लोग सम्मानित होंगे:खेल से लेकर लीक से हटकर काम करने वाले भी शाामिल, सबसे अधिक खिलाड़ी

Jan 25, 2023 - 09:44
गणतंत्र दिवस पर ये 53 लोग सम्मानित होंगे:खेल से लेकर लीक से हटकर काम करने वाले भी शाामिल, सबसे अधिक खिलाड़ी

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 26 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिले के 53 लोग सम्मानित होंगे। जो अलग-अलग विभाग, खेल, प्रतिभावान, कर्मचारी, अधिकारी व युवा हैं। कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि लोक कलाकार प्रवीण प्रजापत को मटका भवाई में उत्कृष्ट कार्य, कलक्टेªट के कनिष्ठ सहायक भारत प्राचीन को राजस्व एवं अन्य दायित्वों को निष्ठापूर्वक निर्वहन, मेवात आवासी विद्यालय खानपुर मेवान की प्रधानाध्यापिका डाॅ. सोनू यादव को मेवात आवासीय विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य, पूर्व सैनिक लीग किशनगढबास के अध्यक्ष सुबेदार मेजर शेरसिंह यादव को पूर्व सैनिक कल्याण व पूर्व सैनिक कल्याण समिति अलवर के अध्यक्ष सुबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह नरूका को पूर्व सैनिक कल्याण, निजी सहायक पुलिस अधीक्षक अलवर वेदप्रकाश को निष्ठापूर्वक कार्य संपादन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक हरीश चन्द शर्मा को निष्ठापूर्वक कार्य संपादन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बागवान व सहायक कर्मचारी भी सम्मानित

बागवान धनसिंह को मत्स्य उत्सव में फ्लोर शो में विशेष योगदान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सहायक कर्मचारी राधेश्याम बैरवा को सक्षम अलवर अभियान एवं अन्य विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट योगदान,सौरभ शर्मा को वृक्षारोपण करने में उत्कृष्ट योगदान, कलक्टेªट अलवर के मुख्य लेखा अधिकारी रजनेश कुमार को लेखा विभागीय पदोन्नति, संस्थापन शाखा व केंद्रीय कारागार के कार्य निष्ठा से संपादित करने, सहायक वनपाल मदनलाल को लवकुश वाटिका निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने, जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा को निष्ठापूर्वक कार्य संपादन, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय मनीष चैधरी को निष्ठापूर्वक कार्य संपादन, आरटीओ कार्यालय में परिवहन निरीक्षकसमुन्द्र सिंह कोठारी को सडक सुरक्षा, प्रवर्तन व गुठ सेमरेटिन में उत्कृष्ट कार्य, पशुपालन विभाग के भगतराम मीना को विभागीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य, जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी बृजेश कुमार पटेल को निष्ठापूर्वक कार्य संपादन, डीओआईटी के सहायक प्रोग्रामर ओमप्रकाश जांगिड को लैंड सिडिंग कार्यों में उत्कृष्ट योगदान, महिला अधिकारिता विभाग में ब्लाॅक पर्यवेक्षक पूजा शर्मा को विभागीय योजनाओं के संपादन में उल्लेखनीय योगदान नगर विकास न्यास की कनिष्ठ सहायक मगन शर्मा को आवेदन शाखा, नियमन शाखा व प्रशासन शहरों के संग अभियान में निष्ठापूर्वक कार्य, रा.उ.मा.वि इन्द्रा काॅलोनी तसई के कार्यवाहक प्राचार्य सोहनलाल जाट को जनसहयोग से भवन निर्माण व निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

खिलाड़ी भी होंगे सम्मानित

कृषि उपज मंडी खैरथल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार सैनी को उत्कृष्ट कार्य संपादन, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में संविदाकर्मीमुकेश चन्द साहू राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान, बाॅक्सर रवि सैनी को जूनियर एशियन यूथ बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक, बाॅक्सर सुनील कुमार को जूनियर नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, बाॅक्सर दिशा गौड को जूनियर नेशनल बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, जिम्नास्ट दीपक सैनी को खेलों इंडिया यूथ गेम में रजत पदक, देवेन्द्र सैनी को जूनियर नेशनल जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रजत पदक, कंचन सैनी को योगा में शीर्षासन में गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड, तीरंदाज हर्षवर्धन सिंह राठौड को नेशनल तीरंदाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक, टीना शर्मा को जूडो में आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, तीरंदाजअनुज कुमार को राष्ट्रीय खेलों में दो कांस्य पदक, तीरंदाज लक्ष्य यादव को मिनी तीरंदाजी नेशनल चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक, सुजल जुनेजा को शूटिंग बाॅल में जूनियर नेशनल शूटिंगबाॅल प्रतियोगिता में रजत पदक,अंजलि को तलवारबाजी में राजस्थान स्टेट फैन्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक, वेटलिफ्टर सलोनी सैनी को नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने, वेटलिफ्टर मुस्कान सैनी को नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने, तलवारबाज वैभव दहिया को राजस्थान स्टेट फैनसिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, तलवारबाज गौरी जांगिड को 5वीं चाइल्ड व 11वीं मिनी नेशनल फैन्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने, तलवारबाज कशवी चैधरी को 5वीं चाइल्ड व 11वीं मिनी नेशनल फैन्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने, तलवारबाज अंकित कुमार को राष्ट्रीय फैन्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल, तलवारबाज तुषार पहल को राजस्थान स्टेट फैन्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा।

ये भी सम्मानित होंगे

सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह को शैक्षणिक साहित्यिक एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र सराहनीय कार्य करने, लोक कलाकार सलामुदीन को अलीबख्श ख्याल गायन, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशकटीना यादव को मत्स्य उत्सव के आयोजन में उत्कृष्ट कार्य, कलक्टेªट की गोपनीय शाखा में कार्यरत मोहसिन खान को जनसुनवाई के दौरान जन आधार से संबंधित परिवादों का आॅनलाइन माध्यम से निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य, न्याय शाखा में कार्यरत अमित यादव को निष्ठापूर्वक कार्य संपादित करने, सहायक औषधि नियंत्राक जितेन्द्र कुमार मीणा को विभागीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक संपादन, उप कोष पेंशन कार्यलय के सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय विमल पुष्प को पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में उत्कृष्ट योगदान, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विजय मंडोरा को मत्स्य उत्सव के दौरान पेट शाॅ व एनिमल शाॅ में महत्वपूर्ण योगदान, रिजर्व पुलिस लाइन भिवाडी में कानिस्टेबल यशवीर को सरकारी व गैर सरकारी गवाहान को साक्ष्य के लए माननीय किशोर न्याय बोर्ड में उपस्थित करने के विशेष कार्य, नगर परिषद अलवर की सफाई कर्मचारी लक्ष्मी व कमल को अपने पदीय दायित्वों को कर्तव्यनिष्ठा से पालन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।