रूस-यूक्रेन जंग से राजधानी में सोना तपा:जयपुर में सोने की कीमत 52800 रुपए; 1 दिन में 1350/10 ग्राम महंगा; 40 करोड़ का कारोबार 10 करोड़ रुपए पर आया

Feb 25, 2022 - 08:28
रूस-यूक्रेन जंग से राजधानी में सोना तपा:जयपुर में सोने की कीमत 52800 रुपए; 1 दिन में 1350/10 ग्राम महंगा; 40 करोड़ का कारोबार 10 करोड़ रुपए पर आया

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दुनियाभर सोना चमक गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें 18 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने से जयपुर में भी एक ही दिन में स्टैंडर्ड सोना 1,350 और जेवराती सोना 1,200 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। इसके साथ गुरुवार को स्टैंडर्ड सोना 52,800 और जेवराती सोना 50,200 रुपए के भाव बिका।

दूसरी तरफ, कीमतों में उछाल के बाद बाजार में खरीदार गायब हो गए, जबकि मुनाफा वसूली के लिए सोना बेचने वाले बुलियन डीलर्स के पास पहुंच गए। माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिका समेत नाटो देश शामिल हो जाते हैं, तो एक सप्ताह में सोना 55 हजार के पार जा सकता है। हालांकि जयपुर में 7 अगस्त, 2020 को साेना 57,530 रुपए के स्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड बना चुका है।

जानकारों के मुताबिक मौजूदा हालात में सोने की कीमतों में गिरावट की कोई संभावना नहीं है। युद्ध जारी रहता है तो सप्ताह भर में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 2,150 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इसका मतलब होगा कि जयपुर में सोना रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच जाएगा।