आईफोन तकिए के नीचे रखकर न सोएं

Aug 21, 2023 - 09:57
आईफोन तकिए के नीचे रखकर न सोएं

यूपी के अलीगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति की पेंट की जेब में रखा आईफोन जलने लगा। यह हादसा तब हुआ, जब वह अपने घर के बाहर बैठा था।

इन दिनों आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने वॉर्निंग भी जारी की है। कंपनी ने लोगों को फोन चार्ज करने का सही तरीका बताकर भविष्य में होने वाले खतरे से अलर्ट किया है।

आईफोन हो या एंड्रॉयड आज ये समझेंगे कि मोबाइल से होने वाले एक्सीडेंट से कैसे बचा जा सकता है।

सवाल: एपल कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए वॉर्निंग क्यों दी है?
जवाब: 
कंपनी ने वॉर्निंग इसलिए दी है जिससे आग, इलेक्ट्रिक शॉक, इंजरी, फोने डैमेज होने से आपको या फोन को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

सवाल: आईफोन यूजर्स को एपल कंपनी ने क्या चेतावनी दी है?
जवाब:
 एपल ने आईफोन से आए दिन होने वाले एक्सीडेंट को ध्यान में रखकर चार्जिंग के समय बरतने वाली सावधानी को लेकर चेतावनी दी है। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये चेतावनी सिर्फ आईफोन यूजर्स ही नहीं, बल्कि एंड्रॉयड फोन यूजर्स के मतलब की भी है। क्योंकि एंड्रॉयड फोन के ब्लास्ट होने के कई मामले हो चुके हैं।

आईफोन के साथ ही बाकी एंड्रॉइड फोन को यूज करने, चार्ज करने और हैंडल करने के तरीके को समझते हैं…

सवाल: स्मार्टफोन ब्लास्ट कैसे होते हैं?
जवाब: 
मुंबई के IT एक्सपर्ट मंगलेश एलिया के अनुसार, बैटरी की वजह से ज्यादातर मोबाइल फोन फटते हैं। बैटरी के फटने का सबसे बड़ा कारण हीट यानी गर्मी है। बैटरी गर्म होने का रिलेशन सिर्फ मौसम से नहीं है।

यूजर्स की गलतियों की वजह से भी बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। जैसे- रेगुलर 8-10 घंटे तक चार्ज करना, गर्म जगह पर घंटों तक रखना, बैटरी का गर्म होना, फूल जाना या उसमें कोई गड़बड़ी होना।

सवाल: फोन की बैटरी फटने के कोई संकेत हैं क्या? जिनसे पता चल सके कि कब अलर्ट रहने की जरूरत है?
जवाब: 
इसका कोई तय संकेत नहीं है, लेकिन कुछ हैं जिनसे हम समझ सकते हैं। जैसे-

  1. फोन का गर्म होना।
  2. स्क्रीन का ब्लर होना।
  3. बिना टच किए फोन की स्क्रीन चलना।
  4. स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना।
  5. फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।
  6. बात करते समय फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना।

नोट- बहुत ज्यादा पुराना फोन यूज करने से भी बैटरी के खराब होने और फटने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

सवाल: कई बार देखा गया है कि चार्जिंग पर लगा फोन फट जाता है, ऐसा क्यों होता है?
जवाब: 
चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है। इस वजह से बैटरी गर्म हो जाती है। अगर इस सिचुएशन में कोई कॉल पर बात करे, गेम खेले या सोशल मीडिया चलाए, तो बैटरी ओवरहीट हो जाती है। जिससे फटने की आशंका बढ़ जाती है।

सवाल: कई लोग रातभर मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं जिससे सुबह उठे तो फोन पूरा चार्ज मिले। क्या ऐसा करना सही है?
जवाब: 
नहीं। जो लोग ये सोचते हैं कि रात में मोबाइल चार्जिंग पर लगा दें, सुबह चार्ज मिलेगा, तो ये गलत तरीका है। इससे मोबाइल को नुकसान हो सकता है।

सवाल: फोन को सिर के पास रखकर क्यों नहीं सोना चाहिए, इसके पीछे क्या वजह है?
जवाब: 
फोन को सिर के पास रखकर सोना हेल्थ के लिए डेंजरस हो सकता है। इसकी वजह रेडिएशन है।

तीन वजहों से समझते हैं कि आखिर ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए…

  1. इससे रेडियो फ्रिक्वेंसी निकलती है, जो आपके मेटाबॉलिज्म और खानपान पर बुरा असर डाल सकती है।
  2. तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोने से ब्रेन डैमेज होने का रिस्क रहता है।
  3. फोन से निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर और ट्यूमर जैसी बीमारियां होने का खतरा रहता है।

सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि वाई-फाई राउटर, माइक्रोवेव ओवन भी रेडिएशन से नुकसान होता है। इन्हें सोने, बैठने या पढ़ने की जगह से थोड़ी दूरी पर ही लगाना चाहिए।

सवाल: अपने फोन के चार्जर के अलावा दूसरी कंपनी के या सस्ते चार्जर यूज कर सकते हैं?
जवाब: 
एपल ने थर्ड पार्टी चार्जर्स को भी खतरा बताया है। खासतौर पर ऐसे चार्जर जो नॉन-ब्रांडेड या सस्ते होते हैं। एपल ने कहा है कि मेड फॉर iPhone केबल ही यूज करनी चाहिए।

सभी एंड्रॉइड फोन यूजर को हमेशा से यही सलाह दी जाती है कि फोन के साथ आए चार्जर का ही यूज करें। ऐसा न करने पर फोन के डैमेज होने का रिस्क रहता है।

सवाल: आईफोन और एंड्रॉइड फोन यूज करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
जवाब:
 इसे नीचे लगे क्रिएटिव से समझते हैं।