यूनीक हार्डवेयर वाला Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा, फटाफट होगी चार्जिंग

nubia-z50-ultra-smartphone-launch-with-16-megapixel-under-display-camera-know

Mar 9, 2023 - 08:35
यूनीक हार्डवेयर वाला Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा, फटाफट होगी चार्जिंग
nubia-z50-ultra-smartphone-launch-with-16-megapixel-under-display-camera-know

Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. नया फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है. कंपनी ने स्मार्टफोन के हार्डवेयर में कई खास फीचर्स पेश किए हैं. फोन में अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स के साथ नॉच-फ्री AMOLED डिस्प्ले और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) दिया गया है. कंपनी फोन में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर कर रही है. यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है.Nubia Z50 Ultra के स्टैंडर्ड वेरिएंट को कंपनी ने ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है.

फोन के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 47,200 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,600 रुपये) और 12 जीबी + 512 जीबी मॉडल की कीमत 4,699 युआन (लगभग 55,500 रुपये) है. वहीं, ग्राहक इसके हाई-एंड 16GB + 1TB मॉडल को 5,999 युआन (लगभग 70,800 रुपये) में खरीद सकेंगे.

इस बीच, Nubia Z50 Ultra स्टारी नाइट कलेक्टर एडिशन की कीमत भी सामने आ गई है. फोन का कलेक्टर एडिशन 4,999 युआन (लगभग 59,000 रुपये) में उपलब्ध होगा. यह 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी ने फोन के स्पेशल एडिशन को नीले कलर में पेश किया और यह डिवाइस डच चित्रकार विन्सेंट वैन गॉग की प्रसिद्ध स्टारी नाइट पेंटिंग से प्रेरित है. Z50 Ultra के सभी वेरिएंट चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी सेल 14 मार्च से शुरू होगी.

Nubia Z50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
नूबिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें कोई नॉच या पंच- होल नहीं है. फोन फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस प्रदान करता है. डिस्प्ले में फुल एचडी+ (1,116×2,480 पिक्सल) रेजोलूशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 960Hz का टच सैंपलिंग रेट, 1440Hz PWM डिमिंग है.