इंदिरा रसोई का डीग में हुआ शुभारंभ ₹8 में मिलेगा हर व्यक्ति को भरपेट भोजन

Aug 21, 2020 - 02:19
Aug 21, 2020 - 02:31
इंदिरा रसोई का डीग में हुआ शुभारंभ ₹8 में मिलेगा हर व्यक्ति को भरपेट भोजन

डीग - खबर ,  20 अगस्त, संवाददाता मुकेश जांगिड़

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजना कोई भूखा न सोये , भूखा न रहे योजनान्तर्गत इंदिरा रसोई का कस्बे के बस स्टैंड पर शुभारंभ किया गया जिसमें प्रथम दिन तीन सौ थाली भोजन के साथ शुरुआत की गई भोजन में दाल सब्जी अचार और भरपेट रोटी की व्यवस्था की गई । नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि नगरपालिका द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की योजना अंतर्गत आज वीसी के जरिये इंदिरा रसोई  योजना का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि इंदिरा रसोई के अंतर्गत हर दिन सुबह , शाम स्वच्छ व शुद्ध भोजन तैयार किया जाएगा जिसके तहत हर व्यक्ति को आठ रुपये में शुद्ध भोजन मिल सकेगा । इस दौरान प्रथम दिन 20 लोगों ने इंदिरा रसोई में खाना खाने पहुँचे ।

कामां में सीजन की सर्वाधिक 3.5 इंच बारिश करीब 300 साल पुरानी हवेली हुई धराशायी (यह भी पढ़ें)

इस मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी दीपाली शर्मा, उपखंड मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार, रहे इस मौके पर मौजूद l
इस मौके पर लोगों ने ₹8 मैं भोजन किया भोजन का टाइम दोपहर का भोजन प्रातः 8:30 बजे से मध्यान्ह 1:00 बजे तक रात्रि कालीन भोजन साईं काल 5:00 से 8:00 बजे तक का रहेगा l