महिलाओं पर किए आपत्तिजनक पाेस्ट से उपजा विवाद निपटाया

Aug 8, 2020 - 03:19
Aug 8, 2020 - 04:12
महिलाओं पर किए आपत्तिजनक पाेस्ट से उपजा विवाद निपटाया

मुंडावर तहसील में ब्राह्मण समाज की महिलाओं के ऊपर सोशल मीडिया पर किए आपत्तिजनक पोस्ट से उपजे विवाद को दोनाें पक्षों के सांमजस्य से निपटा दिया गया और गांव में सौहार्द हाे गया। ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया कि ततारपुर ग्राम के एक युवक द्वारा ब्राह्मण समाज की महिलाओं के ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करने से ब्राह्मण समाज में आक्रोश हो गया था।

ग्राम पंचायत सैंथली भवन के लिए भामाशाह ने 10 बिस्वा जमीन दान दी(ये भी पढ़ें )

क्षेत्रीय लोगों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना पुलिस में दे दी गई थी। युवा ब्राह्मण सभा परिवार को जानकारी मिलने पर युवा टीम के सदस्य ग्राम ततारपुर पहुचे। वहां युवक के परिजन तथा समाज के लोगों के साथ ढकवासन माता मन्दिर में बैठक की। युवक ने गलती स्वीकार कर ली।

आपस में सौहार्द बना रहे, इसके लिए दोनों समाजों के लोगाें में सहमति हुई। प्रेम-स्नेह के साथ रहने की शपथ ली गई। बैठक में कांग्रेस नेत्री रिंकी वर्मा, ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा, एडवोकेट धर्मेंद्र जाटव, शिक्षाविद् धर्मवीर पाराशर, हनुमान रायपुरिया, रतन रायपुरिया, राकेश रायपुरिया, इंद्र कुमार मिश्रा व अशोक वशिष्ठ आदि माैजूद थे।