ACB ने नगर परिषद सभापति को रिश्वत लेते पकड़ा बीना गुप्ता बोलीं- जमानतें होती रहती हैं, हम तो नेता हैं, जल्द वापस आ जाएंगे

Nov 23, 2021 - 09:34
ACB ने नगर परिषद सभापति को रिश्वत लेते पकड़ा बीना गुप्ता बोलीं- जमानतें होती रहती हैं, हम तो नेता हैं, जल्द वापस आ जाएंगे

नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता व उसके बेटे कुलदीप गुप्ता को एसीबी ने 80 हजार रुपए की रिश्वते लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जब एसीबी सभापति बीना गुप्ता व उसके टीचर बेटे कुलदीप को गिरफ्तार कर ले जानी लगी तो सभापति ने कहा कि आएंगे...जाएंगे... क्या है। जमानत होती रहती है। हम नेता हैं।

सभापित को एसीबी ले जाने लगी तो यह भी बोली कि हमें फंसाया गया है। 1 लाख 70 हजार का चेक ऑक्शनर को देना था। उसके लिए कोई 1 लाख रुपए रिश्वत दे सकता है क्या। हमें फंसाया गया है। ये सरासर गलत है। कुछ होता तो घर मिलता। हमारे घर में कुछ नहीं मिला है। शुरू से फंसाने की कोशिश होती रही है।

सभापति व बेटे को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ऑक्शनर से 3 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। घर पर बुलाकर 1 लाख 70 हजार रुपए का चेक दिया गया। उसी समय 80 हजार रुपए रिश्वत ली। इससे पहले 1 लाख 30 हजार रुपए रिश्वत ली जा चुकी थी।

घर में आधा किलो सोना, 2 किलो चांदी
नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता के घर से सर्च में आधा किलो सोना व 2 किलो चांदी मिली है। देर शाम तक केवल 50 हजार रुपए नकदी मिली थी, लेकिन कई बैंकों में खाते व लॉकर के दस्तावेज मिले हैं। उसकी जांच के बाद पूरी सम्पति का पता लग सकेगा।
कार्रवाई के बीच में जिला प्रमुख पहुंचे
सोमवार देर शाम को सभापति बीना गुप्ता के घर पर एसीबी की कार्रवाई के बीच में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर पहुंच गए। पहले तो एसीबी ने उनको अंदर जाने से रोक दिया। करीब 20 मिनट बाद अंदर जाने की अनुमति दे दी गई। इस मामले में एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि कर्टसी के नाते सभापति से मिलने दिया गया है। जो अनुमति लेकर ही अंदर आए। जबकि इससे पहले किसी को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
जिला प्रमुख ने कहा फंसाया जा रहा
जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि मुझे सूचना मिली थी कि सभापति के घर पर कोई मामला हो गया। यह पता लगते ही मैं घर पहुंचा। यहां मुझे अंदर जाने से मना कर दिया। यह कहा गया कि अंदर कार्रवाई चल रही है आप नहीं जा सकते। लेकिन कुछ देर बाद में जिला प्रमुख सभापति के घर में चले गए। जिला प्रमुख ने कहा कि मुझे लगता है सभापति को फंसाया गया है। गोल्ड तो हर किसी के घर में मिलता है।