सरकारी तंत्र बांट रहा कोरोना, रोडवेज में 18 और पॉजिटिव, संक्रमित कंडक्टर टिकट बनाता रहा

Aug 27, 2020 - 02:01
Aug 27, 2020 - 02:24
सरकारी तंत्र बांट रहा कोरोना, रोडवेज में 18 और पॉजिटिव, संक्रमित कंडक्टर टिकट बनाता रहा

अलवर: बाजारों में प्रशासन मास्क नहीं लगाने पर लोगों के चालान काट रहा है। इन्हें बंद किया जा रहा है, लेकिन सरकार के अपने संस्थानों में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल ही फॉलो नहीं हो रहा। सरकारी दफ्तर सुपर स्प्रेडर बन संक्रमण बांट रहे हैं। राजस्थान रोडवेज में बुधवार स्थिति ये बनी कि 40-40 सवारी लेकर आ रही 2 बसों के ड्राइवर-कंडक्टर पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट आने तक वे ड्यूटी पर थे। पता चला तो बसें रास्ते में रोक सवारियों को उतारना पड़ा।

चाकू दिखाकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील क्लिप बना वायरल करने की धमकी दी (यह भी पढ़ें)

सेनेटाइज कर दूसरी बस से भेजना पड़ा। गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज के अलवर और मत्स्य नगर डिपो में लगातार दूसरे दिन कुल 18 कर्मी संक्रमित मिले हैं। एक दिन पहले 24 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ज्यादातर कर्मचारी सैंपल देने के बाद ड्यूटी पर चल रहे हैं। यही हाल लगभग हर सरकारी दफ्तर का हो रहा है, जहां आना-जाना लोगों की मजबूरी है। इनके हालात पर प्रशासन की अनदेखी कोरोना फैला रही है।