प्रिंसीपल व शिक्षिका कक्षा में संदिग्ध अवस्था में मिले:ग्रामीणों की शिकायत पर संयुक्त निदेशक ने सीबीईओ को जांच के आदेश दिए

Feb 24, 2022 - 12:33
प्रिंसीपल व शिक्षिका कक्षा में संदिग्ध अवस्था में मिले:ग्रामीणों की शिकायत पर संयुक्त निदेशक ने सीबीईओ को जांच के आदेश दिए

जिले के सरकारी स्कूल के एक प्रिंसीपल अपने ही पीईईओ क्षेत्र की एक अध्यापिका के साथ संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़े गए। गांव और स्कूल की बदनामी के डर से इस मामले को करीब 5 दिन तक दबाए रखा, लेकिन मामले की शिकायत संयुक्त निदेशक और लूणी एमएलए तक पहुंच गई। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जांच के बाद आरोपी प्रिंसीपल को हटा दिया जाएगा। अब शिक्षा विभाग ने लूणी सीबीईओ गायत्री भारद्वाज को इसकी जांच सौंपी है।

इधर, आरोपी प्रिंसीपल का कहना है कि वे निर्दोष हैं और उसके खिलाफ साजिश रची गई है। कोई उन्हें बदनाम कर रहा है। इधर, स्कूल स्टाफ भी दबी जुबान से घटना की पुष्टि कर रहा है। श्री अचलदास बागरेचा राउमावि सालावास में ढाई साल से प्रिंसीपल धर्मपाल नारनोलिया कार्यरत हैं। इनके पीईईओ क्षेत्र में एक मिडिल स्कूल भी है, जहां की एक अध्यापिका से उनका मेल-मिलाप चल रहा है। गत शुक्रवार को प्रिंसीपल ने शिक्षिका को स्कूल बुलाया और दोनों स्कूल के पीछे एक कमरे में चले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखकर फटकारा और अधिकारियों को शिकायत की।